ANI रिपोर्टर ने पैर छूकर लिया था आशीर्वाद योगी ने दिया 1 करोड़ का ठेका, अब इस एजेंसी पर छाए रहेंगे योगी

योगी सरकार अपना प्रचार प्रसार करने से पीछे नहीं रहना चाहती है। यही वजह है कि अब सीएम योगी ने हर छोटे बड़े कार्यक्रमों के सीधे प्रसारण के लिए समाचार एजेंसी एशियन न्यूज़ इंटरनेशनल को अपने भाषणों को लाइव दिखाने के लिए ठेका दिया है। ANI इस एवज में योगी सरकार से एक करोड़ रुपये लेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि खुद सीएम योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया पर अपनी और अपने सरकार की पहुँच बढ़ाने की कोशिश लगे हुए हैं।

इस मामले में प्रमुख सचिव अवनीश कुमार ने पत्र जारी कर बताया है। पत्र में कहा गया है कि सीएम योगी को अब अपने कार्यक्रमों के सजीव प्रसारण की ज़रूरत महसूस हो रही है। पत्र जारी कर बताया गया है कि सरकार की नीतियों एव कार्यक्रमों के लिए समाचार एजेंसी एएनआई का चयन किया गया है। इसे लेकर एजेंसी को 1 करोड़ सालाना दिया जायेगा।

योगी सरकार ने एएनआई के साथ साथ दूरदर्शन को भी अपने सीधे प्रसारण के लिए ठेका दिया है। जिसमें इसी प्रकार की सुविधा लिए जाने की बात कही गई है। गौर करने वाली बात ये है कि सीएम योगी के पास सोशल मीडिया पर अच्छी पहुँच है ट्विटर पर उनके पास करीब 26 लाख फॉलोवर्स है वहीं फेसबुक पर 54 लाख से ऊपर लोग उनसे जुड़े हुए है। मगर सरकार ने फिर भी सीधे प्रसारण के लिए न्यूज़ एजेंसी को ही चुना है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें समाचार एजेंसी एएनआई का रिपोर्टर सीएम योगी के आशीर्वाद लेते हुए देखा गया था। इसे लेकर कई सवाल भी उठे मगर आखिर में योगी सरकार ने एएनआई को उसका ईनाम दे ही दिया है।