BJP कार्यकर्ता की दबंगई, बेटे के साथ मिलकर किया स्कूल में हंगामा

गोरखपुर. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाशिहतें भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए कोई मायने नहीं रखती। कार्यकर्ता अपने फायदे के लिए दूसरों पर रौब गाठने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला कौशांबी जिले के म्योहर स्थित केशव देवी स्कूल का है। जहां बीजेपी कार्यकर्ता राज नारायण तिवारी ने एक स्कूल में जमकर तांडव मचाया।

बेटे के साथ मिलकर की दबंगई

-बीजेपी कार्यकर्ता ने पहले तो बंद गेट को अपनी स्कॉरपियों से जोरदार धक्का मार कर तोड़ दिया।
-उसके बाद वहां खड़ी मैजिक का शीशा भी तोड़ डाला।
-बीजेपी कार्यकर्ता व स्कूल से निष्कासित उसका बेटा सत्यम तिवारी ने स्कूल के दफ्तर का शीशा भी तोड़ने का प्रयास किया।

स्कूल स्टाफ से की बदसलूकी

-बीजेपी कार्यकर्ता ने दबंगई दिखाते हुए अपने बेटे के साथ मिलकर स्कूल में जमकर बवाल काटा।
-दोनों ने प्रिंसिपल व दूसरे स्टॉप के साथ जमकर बदसलूकी और गाली गलौच की।
-इस दौरान स्कूल मे अफरा तफरी का महौल रहा।
-स्कूल के बच्चे व स्टॉप सहमे सहमे से नजर आए।
-बीजेपी कार्यकर्ता व उसके बेटे की सारी करतूत सीसीटीवी मे कैद हो गई।
-शिकायत के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

 

read more- samachar plus

Be the first to comment

Leave a Reply