BMW छोड़ अचानक इस कार से लाल किला पहुंचे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी की आॅफिशल कार यूं तो बीएमडब्ल्यू सीरीज़ 7 है लेकिन स्वतंत्रता दिवस की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर पर वह इस कार से लाल किले नहीं पहुंचे। अचानक बदले वाहन से पीएम को देखकर कई लोग चौंक गए। आखिर पीएम किस कार से पहुंचे लाल किला और क्या कुछ है इसमें स्पेशल, जानें आगे की स्लाइड्स में…
रेंज रोवर कार से लाल किला पहुंचे

रेंज रोवर कार से लाल किला पहुंचे

पीएम मोदी मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर काले रंग की रेंज रोवर कार से लाल किला पहुंचे। ​टाटा के स्वामित्व वाली कंपनी ​के इस मॉडल का नाम 2010 Range Rover HSE है। इस कार की खासियतें जानिए आगे की स्लाइड्स में।
0 से 60 मील प्रति घंटे की स्पीड महज 7.2 सेकंड्स में

0 से 60 मील प्रति घंटे की स्पीड महज 7.2 सेकंड्स में

इस कार में 5.0 लीटर का वी8 इंजन लगा है। यह दमदार इंजन 375 bhp की अधिकतम ताकत और 375 lb.-ft. का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है। यह कार 0 से 60 मील प्रति घंटे की स्पीड महज 7.2 सेकंड्स में पूरी कर लेती है।

सुरक्षा

सुरक्षा

सुरक्षा के लिहाज से देखे तो इसमें रडार बेस्ड अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, आॅप्शनल सराउंड कैमरा सिस्टम दिया गया है। इस सिस्टम के जरिए ड्राइवर वाहन के चारों तरफ का 360 डिग्री व्यू देख सकता है। पूरी कार में एयरबैग्स, प्री टेंशनिंग सीटबेल्ट्स, साइड इम्पैक्ट बीम्स आदि फीचर्स दिए गए हैं।
लग्जरी और आॅफ रोड कार स्टाइल की मिश्रण

लग्जरी और आॅफ रोड कार स्टाइल की मिश्रण

लग्जरी और आॅफ रोड कार स्टाइल की मिश्रण इस कार का इंटीरियर बहुत ही प्रीमियम है। इसमें लकड़ी या लेदर की रेंज का आॅप्शन आता है।
कार में फीचर्स की कोई कमी नहीं

कार में फीचर्स की कोई कमी नहीं

इस कार में फीचर्स की कोई कमी नहीं है। इसमें हार्ड ड्राइव बेस्ट 12 इंच टीएफटी टचस्क्रीन दिया गया है। पावर टिल्ट ऐंड स्लाइड सनरूफ, एलईडी इंटीरियर लाइटिंग, ब्लूटूथ इंटिग्रेशन भी इसमें दिया गया है।

मिट्टी, पहाड़, बर्फ…हर जगह दौड़ जाती है

मिट्टी, पहाड़, बर्फ...हर जगह दौड़ जाती है

इस कार को आॅफ रोडिंग का बादशाह माना जाता है। इसके टेरेन रेस्पॉन्स सिस्टम को अपडेट किया गया था ताकि मिट्टी, पहाड़, बर्फ आदि से पटे पड़े रास्तों पर भी यह धड़ाधड़ दौड़ निकले। इसके हाइट अजस्टबल सस्पेंशन सिस्टम की वजह से ग्राउंड क्लीयरेंस भी पर्याप्त है।