प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार को चीन के श्यामन पहुंचे। यहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री का भारतीय समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
अपनी यात्रा के दौरान वह सदस्य देशों के बीच साझेदारी को मजबूत बनाने के एजेंडा के समर्थन के वास्ते समूह के नेताओं के साथ रचनात्मक चर्चा के प्रति आशान्वित हैं।
अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान मोदी के रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और ब्रिक्स के अन्य नेताओं के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है।
China: PM Narendra Modi meets Indian diaspora in Xiamen. pic.twitter.com/qfsErOLkrN
— ANI (@ANI) September 3, 2017
चीन द्वारा आमंत्रित मिस्र जैसे देशों के नेताओं से भी मोदी की मुलाकात होने की उम्मीद है। चीन ने मिस्र, केन्या, तजाकिस्तान, मेक्सिको और थाईलैंड को सम्मेलन में अतिथि देशों के रूप में आमंत्रित किया है।
#WATCH: PM Narendra Modi meets Indian diaspora in China’s Xiamen. pic.twitter.com/JhthXUscXw
— ANI (@ANI) September 3, 2017
प्रधानमंत्री ने इस चीनी शहर के अपने दौरे के मद्देनजर कहा ‘मैं गोवा शिखर सम्मेलन के नतीजों के आधार पर आगे बढ़ने को उत्सुक हूं। मैं रचनात्मक चर्चा और सकारात्मक नतीजे के प्रति भी उत्सुक हूं जो चीन की अध्यक्षता में मजबूत ब्रिक्स भागीदारी के एजेंडा का समर्थन करेगा।
प्रधानमंत्री ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका (ब्रिक्स) सम्मेलन में भाग लेने के लिए उस समय पहुंचे हैं जब कुछ ही दिन पहले भारत और चीन के बीच डोकलाम मुद्दे पर 73 दिनों से जारी गतिरोध समाप्त हुआ है और दोनों देशों ने अपनी सेनाएं डोकलाम से हटाने पर सहमति जताई।
मोदी ने ब्रिक्स पर कहा कि उनके पास ब्रिक्स सम्मेलन के इतर नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने का अवसर है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत ब्रिक्स की भूमिका को बहुत महत्व देता है जिसने प्रगति और शांति के लिए अपनी साझेदारी का दूसरा दशक शुरू किया है। विश्व में शांति और सुरक्षा को बनाये रखने तथा वैश्विक चुनौतियों से निपटने में ब्रिक्स की महत्वपूर्ण भूमिका है।’
मोदी ने कहा कि पांच सितम्बर को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मेजबानी में होने वाली ‘इमर्जिंग मार्केट एंड डेवलपिंग कंट्री डायलॉग’ में वह ब्रिक्स के साझेदारों समेत नौ अन्य देशों के नेताओं के साथ बातचीत को लेकर उत्सुक है।
Read More- Hindustan