
नई दिल्ली। बीएसएनएल ने बुधवार से सैटेलाइट फोन सर्विस की शुरूआत कर दी है। यह उन इलाकों में काम करेगी जहां मोबाइल सिग्नल नहीं हैं। यह सर्विस सैटेलाइट टेलीकम्युनिकेशन कंपनी इन्मारसैट की मदद से दी जाएगी, जिसके 14 सैटेलाइट हैं। शुरूआत में इसे सिर्फ सरकारी एजेंसियों को उपलब्ध करवाया जाएगा।
भारत में अब तक टाटा कम्युनिकेशन्स द्वारा सैटेलाइट फोन सर्विस दी जा रही थी। बीएसएनएल चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव के मुताबिक, टीसीएल (टाटा कम्युनिकेशन्स लिमिटेड) की सर्विसेज 30 जून, 2017 से खत्म हो जाएंगी।
भारत में फिलहाल 1,532 अधिकृत सैटेलाइट फोन कनेक्शन्स हैं, जिनमें से ज्यादातर सुरक्षा बल इस्तेमाल कर रहे हैं। टीसीएल ने शिप पर इस्तेमाल के लिए मैरीटाइम कम्युनिटी को भी 4,143 परमिट इश्यू किए थे।
read more- Khaaskhabar
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.