CBSE ने अंक मॉडरेशन नीति खत्म की

नयी दिल्ली :भाषा: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज एक अहम फैसले में मॉडरेशन नीति को खत्म करने की घोषणा की। इसके तहत छात्रों को मुश्किल सवालों के लिए ग्रेस अंक दिए जाते रहे हैं। उच्च स्तरीय बैठक के दौरान यह फैसला किया गया।

मॉडरेशन नीति के अनुसार परीक्षार्थियांे को खास प्रश्नपत्र में सवालों के कठिन प्रतीत होने पर 15 प्रतिशत अतिरिक्त अंक दिए जाते थे। हालांकि अगर कोई छात्र कुछ नंबर से परीक्षा पास करने से रह जाता है तो ऐसे में ग्रेस अंक देकर पास करने का प्रावधान जारी रहेगा।

 

bhasha

Be the first to comment

Leave a Reply