CISF की तर्ज पर यूपी में भी औद्योगिक पुलिस के गठन की तैयारी, युवाओं को मिलेगी नौकरी

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार रोजगार सृजन के लिए नए-नए विकल्पों को खंगाल रही है. इसी कड़ी में अब सूबे में भी केंद्रीय औद्योगिक पुलिस बल (CISF) के तर्ज पर पुलिस फोर्स के गठन की कवायद तेज कर दी गई है.

प्रदेश के औद्योगिक विकास राज्यमंत्री सुरेश राणा ने कहा कि सूबे में नए उद्योग को स्थापित करने और निवेश को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है. उन्होंने कहा कि सरकार उद्यमियों को पूर्ण सुरक्षा देने के लिए नए थानों को स्थापित करेगी. ये थाने औद्योगिक थानों के नाम से जाने जाएंगे.

दरअसल सरकार की मंशा प्रदेश में नए उद्योग स्थापित कराने पर अधिक है. जिससे देश में विकास की रफ़्तार तेज हो सके और साथ ही बेरोजगारों को ज्यादा से ज्यादा नौकरियां मिल सकें.

राणा ने कहा कि सरकार के प्रयासों से उद्योगों का पलायन रुका है. नई औद्योगिक नीति उद्यमियों का भरोसा भी बढ़ा है. साथ ही उद्योगों के लिए कई तरह की छूट भी दी गई है. अब सरकार इस नीति को लागू करने पर जोर दे रही है.

 
उद्योग मंत्री ने कहा कि जिस भी जिले में उद्योग स्थापित होंगे वहां सरकार औद्योगिक थानों की स्थापना करेगी. ताकि उद्योगपतियों में सुरक्षा को लेकर को भी संशय न रहे. उन्होंने कहा कि पिछली सपा और बसपा सरकार में पुलिस का मनोबल गिरा हुआ था. भ्रष्टाचार चरम पर था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

उन्होंने कहा कि जो भी नए उद्योग लगेंगे वहां स्तःनिया लोगों को नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी

Read More- news18