नई दिल्ली: देश में बीफ बैन को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। केंद्र के बीफ वैन को लेकर जहां एक तरफ दक्षिण भारत की तमाम राजनैतिक पार्टियां हमलावर है तो वहीं गोवा के सीएम मनोहर पर्ऱिकर के ताजा बयान पर बवाल मच गया है।
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को कहा कि वो राज्य में बीफ की कमी नहीं होने देंगे और इससे निपटने के लिए सरकार ने कर्नाटक से इसे आयात करने का विकल्प खुला रखा है। मनोहर पर्रिकर के इस बयान पर विश्व हिंदू परिषद ने इस्तीफे की मांग की है।
कांग्रेस ने बयान को बताया हास्यजनक
वहीं, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने पूर्व रक्षा मंत्री के इस बयान पर पलटवार किया। शुक्ला ने कहा कि गोवा के भाजपा सीएम कह रहे हैं कि वो राज्य में बीफ की कमी नहीं होने देंगे। यह अत्यधिक हास्यजनक है।
क्या कहा था पर्ऱिकर ने
भाजपा विधायक नीलेश कबराल के सवाल किया जिसके जबाव नें पर्रिकर ने कहा, ‘मैं आपको भरोसा दे सकता हूं कि पड़ोसी राज्य से आने वाले बीफ की जांच उचित तरीके से और अधिकृत चिकित्सक द्वारा की जाएगी। यही नहीं यहां से करीब 40 किमी दूर पोंडा स्थित गोवा मीट कांप्लेक्स में सूबे के एकमात्र वैध बूचड़खाने में रोजाना लगभग 2,000 किलोग्राम बीफ तैयार होता है।’
read more- National Voice