CM योगी के एंटी भू माफिया स्क्वाड में फंसा सपा सांसद नरेश अग्रवाल का परिवार, ग्राम समाज की जमीन पर चला रहे थे ईट भट्टा

हरदोई. योगी सरकार के एंटी भू-माफिया स्क्वाड की पहली गाज सपा सांसद नरेश अग्रवाल के छोटे भाई की पत्नी कामिनी अग्रवाल के ऊपर गिरी है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रही कामिनी अग्रवाल पर ग्राम समाज की जमीन पर कब्ज़ा करके ईंट भट्ठा चलाने का मामला सामने आया है। वहीं इस मामले में तहसीलदार सदर ने अपनी अदालत में उनके खिलाफ बेदखली का मुकदमा दायर करके जुर्माना और रायल्टी आदि वसूलने का भी नोटिस जारी किया गया है।

ग्राम समाज की जमीन पर चल रहा था ईट भट्टा 

-ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करके ईट भट्टा चलाने की शिकायत भाजपा नेता ने डीएम से की थी।

-शिकायत मिलने के बाद जब जमीन की नाप कराई गयी तो पाया गया भट्टा ग्राम समाज की चारागाह और ऊसर भूमि पर चल रहा था।

-प्रसाशन की इस बड़ी कार्रवाई के बाद जहां सपा नेता सकते में है वही बड़े राजनैतिक रसूखदार लोगो पर ग्राम समाज की जमीन पर कब्जो के मामले भी खुलकर सामने आने लगे है।

-भाजपा नेता राजा बक्श सिंह ने कामिनी अग्रवाल के ऊपर ग्राम समाज की जमीन कब्जा कर के उस पर ईंट भट्टा चलाने का आरोप की शिकायत जिलाधिकारी से किए थे।

तीन थानों की पुलिस ने की जमीन की नापी 

-जब प्रशासन ने इस पूरे इलाके की नाप कराई तो उसमें करीब 30 बीघे भूमि ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने अस्थाई निर्माण करने चिमनी बनाने और मिट्टी खोदने का मामला सामने आया।

-मामला चुकी सपा के कद्दावर नेता के परिवार से जुड़ा था इसलिए तहसीलदार समेत कई लेखपालों और तीन थानों की पुलिस ने बारीकी से पूरे इलाके की नाप की तो सारा सच सामने आ गया।

-बता दे जहां पर कामिनी अग्रवाल का भट्ठा लगा है वहा उनकी करीब बारह बीघा ही जमीन है।

-जबकि मौके पर तीस बीघे ग्राम समाज के चरागाज और ऊसर जमीन पर केवल चिमनी ही नहीं बानी थी, बल्कि मिट्टी खोदने का मामला सामने आया।

-वहीं अवैध कब्जा पाए जाने के बाद तहसीलदार ने अवैध कब्जा करने के आरोप में अदालत में कामिनी अग्रवाल के खिलाफ बेदखली का मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है।

-साथ ही उनको अवैध अतिक्रमण हटाने की 2 दिन की मोहलत दी है। जुर्माना और रायल्टी आदि वसूलने का भी नोटिस जारी किया गया है।

read more- samachar Plus

Be the first to comment

Leave a Reply