यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में भारी भीड़ होने की वजह से लोगों में धक्कामुक्की शुरू हो गई. यहां घटना करीब 11 बजे की है, जिसमें कई महिलाएं भी जख्मी हुई हैं. इस जख्मी महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल गुरु पूर्णिमा के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे. वहां उनके जनता दरबार में फरियादियों भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ संभालने के लिए प्रशासन की तरफ से वहां पर्याप्त इंतजामों का अभाव दिखा. मौके पर मौजूद पुलिसवाले भीड़ के आगे बेबस नजर आए. वे लगातार हालात संभालने की कोशिश करते रहे, लेकिन सीएम योगी से मिलने वाले धक्कामुक्की कर आगे बढ़ते रहे.
इस दौरान उन्होंने भीड़ को संभालने के लिए रस्सी खोली, तो फरियादियों की भीड़ बेकाबू हो गई और देखते ही देखते धक्कामुक्की शुरू हो गई. इस धक्कामुक्की में कई महिलाएं गिरकर जख्मी हो गईं.
read more- aajtak