CM योगी ने 80 दलित परिवारों के साथ किया सहभोज, युवाओं ने कहा- गैरवान्वित महसूस कर रहे हैं

गोरखपुर. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में गुरुवार को 120 दलितों के साथ भोजन किया। योगी आदित्यनाथ ने कैम्पियरगंज विधानसभा के हरनामपुर दलित बस्ती में भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का लोकार्पण करने के बाद मंच के पीछे आयोजित सहभोज में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने दलितों के साथ पांत में बैठकर पूड़ी वा लौकी की सब्जी का लुत्फ उठाया।

 

बड़े चाव से किया भोजन

 

-इस सहभोज के कार्यक्रम में दलित समाज के लोग, स्थानीय समर्थक, बीजेपी नेता और स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए।

-इस सहभोज में पूड़ी, लौकी की सब्जी, परवल और आलू की सब्जी के साथ पापड़, सलाद व चावल की भी व्यवस्था की गई थी।

-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़े चाव से भोजन करते देखे गये।

-सहभोज का हिस्सा बने लोगों की मानें तो प्रदेश के मुखिया के साथ जमीन पर बैठ कर भोजन करना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं था।

-लोगों ने कहा कि ऐसा उनकी जिंदगी में पहली बार हुआ है, लोगों की मानें तो ये दिन वह कभी भूलना नहीं चाहते।

 

read more- samachar plus

Be the first to comment

Leave a Reply