CM योगी ने ई निवारण ऐप का किया इनॉगरेशन, कहा- ‘100 दिनों में 10 साल का किया काम’

लखनऊ. सीएम योगी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुक्रवार को ई निवारण ऐप का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने 10 विधुत उपकेंद्रों का भी लोकार्पण किया। सीएम ने 100 शहरी बीपीएल परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया। उन्होंने कहा कि सभी शहरी बीपीएल परिवारों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।

 

सीएम ने और क्या कहा?

– सीएम आदित्यनाथ योगी ने कहा कि देश और दुनिया से जुड़ने के लिए बिजली काफी जरुरी है।

– उन्होंने कहा कि 18500 गांवों तक बिजली पहुंचाई गई है।

– सीएम ने बताया कि नई तकनीक से जुड़ने के लिए भी बिजली जरूरी है। इससे यूपी की जनता वंचित नहीं रहेगी।

– यूपी की पूरी जनता को बिजली को लेकर किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा।

– पिछली सरकार में महज 5 जिलों में बिजली रहती थी। लेकिन, अब वैसा नहीं होगा।

– उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली देने का वादा पूरा करेंगे।

– बिजली से संबंधित सभी समस्याओं की शिकायत ई निवारण ऐप के जरिए किया जाएगा।

– उन्होंने कहा कि बिजलीकरण के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं ला चुकी है।

– अखिलेश सरकार ने दीनदयाल ज्योति योजना को सही तरीके से लागू नहीं किया।

 

read more- samacharplus