Crime File- मोहाली मर्डर केस में कातिल बेरहम पत्नी

चंडीगढ़। पंजाब के मोहाली की फेज-3-बी-1 की कोठी नंबर-116 के बाहर 19 मार्च को सूटकेस में एक लाश मिली। लाश थी इसी कोठी में 15 दिन पहले किराए पर रहने आए एकम ढिल्लों की। 6 फीट साढ़े 3 इंच के एकम की लाश को दो बाय ढाई फीट के सूटकेस में डालकर उसकी पत्नी सीरत ही ठिकाने लगाने जा रही थी।मृतक एकम के पिता जसपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि मुझे आभास हो रहा था कि कुछ गलत होने वाला है। लेकिन यह नहीं सोचा था कि एकम का मर्डर कर देंगे। छोटे बेटे दर्शनसिंह के साथ मौके पर पहुंचे पिता को भरोसा नहीं हो रहा था कि शनिवार रात 10 बजे उनसे मिलकर लौटा एकम सुबह इस हालत में मिलेगा।
– उन्होंने बताया कि एकम कई दिनों से परेशान था। शनिवार शाम को वह मेरे पास आया था।
– वह काफी परेशान दिख रहा था। जब मैंने उससे इस परेशानी का कारण पूछा तो वह रोने लगा।
– उसने मुझे बताया कि वह दो दिन से भूखा है। उसने कुछ नहीं खाया है।
– एकम ने पिता को कहा कि पत्नी सीरत और सास जसविंदर कौर उसे बहुत डराती हैं और कहती है कि तुम्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
– इसके बाद मैं बेटे एकम के लिए फल खरीदने मार्केट चला गया, लेकिन जब लौटा तो एकम जा चुका था। मैंने सोचा सुबह उससे बात करूंगा, लेकिन उससे पहले ही यह हो गया।मृतक एकम के भाई दर्शन सिंह ने पुलिस के बताया कि भाभी सीरत बहुत डिमांडिंग थी।
– वह हमेशा एकम पर ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने का दबाव बनाती थी।
– वह उसे ढंग से ना नौकरी करने देती थी और ना ही बिजनेस।
wife-killed-husband court– एकम असाम में टी-स्टेट में जॉब करता था। लेकिन शादी के बाद उसकी नौकरी छुड़वा दी और भाभी ने एकम को खुद का बिजनेस करने के लिए कहा। भाभी हमेशा आरामदायक लाइफस्टाइल चाहती थी। एकम ने खुद का स्टोन का बिजनेस शुरू किया। लेकिन भाभी खुश नहीं थी।
– भाई ने कहा कि मैं यह नहीं जानता कि मर्डर करने की वजह क्या है। लेकिन यह मर्डर भाभी, उनके भाई और मां ने ही किया है।

रिश्तेदारों ने पुलिस को बताया कि सीरत का चाल-चलन ठीक नहीं था। जब यह बात करीब चार महीने पहले एकम को पता चली था और वह परेशान हो गया था।यह बात पिता या भाई को नहीं बता सकता था। शनिवार रात भी वह पिता के पास जाकर रोया था, हालांकि, उसने कुछ नहीं बताया।- उसने दो दिन पहले सीरत को गलत काम छोडऩे के लिए अपनी दो बच्चों (बेटा बेटी) की कसम भी दी थी।
– लेकिन सीरत नहीं मानी। एकम चंडीगढ़ के सेक्टर-35 में रहने से पहले सेक्टर-11 में भी किराए पर रहा था।
– सीरत के मायके वाले कोई मंत्री है तो किसी का अच्छा बिजनेस है। वह ऐसा ही स्टेटस मेंटेन करने के लिए एकम को भी कहती थी।
– लेकिन एकम कहता था कि जितनी चादर है, उतने ही पैर पसारने चाहिए।
wife-killed-husband fathaer2011 के एक स्कैम में करोड़ों के लेनदेन का चल रहा था पति-पत्नी पर केस…
– मृतक एकम सिंह ढिल्लन और उसकी पत्नी सीरत ढिल्लन सहित 11 लोगों पर पुलिस ने 2011 में करोड़ों के एक स्कैम में केस दर्ज किया था। 87 करोड़ यह स्कैम उस समय हुआ था जब एकम पंजाब सरकार में पंजाब एग्रो में सीनियर ऑफिसर के पद पर काम करता था। इस लैंड स्कैम में शामिल 11 लोगों में कई हाईप्रोफाइल लोग भी शामिल थे। इस लैंड स्कैम में नाम आने के बाद एकम की नौकरी भी चली गई थी।
पत्नी ने खाई थी कसम उसके पास किसी का मैसेज नहीं आता…
मोहाली के एकम ढिल्लों मर्डर केस में पत्नी सीरत पूरी तरह से पुलिस को गुमराह कर रही है।  एकम के बेटे गुरनिवास का कहना है कि हत्या की रात जब पापा दादा के घर से अपने घर आए थे तो उनका मम्मी से झगड़ा हुआ था। पापा ने मम्मी को उनका फोन उठाकर आए मैसेज व कॉल दिखाए और पूछा कि यह आपको कॉल और मैसेज क्यों करता है। इसके बाद मम्मी ने ‘ओ शिट’ कहकर अपना फोन पापा से छीन लिया था।
 सीरत अपनी बीएमडब्ल्यू गाड़ी की चाबी रखकर भूल गई
 एकम के पिता व भाई आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह चक्कर काट रहे हैं। पता चला है कि पति को मारने के बाद सीरत ने उसे सूटकेस में पैक किया और उसे ठिकाने लगाने के लिए निकली। लेकिन सीरत अपनी बीएमडब्ल्यू गाड़ी की चाबी रखकर भूल गई। वह यह देखने के लिए बाहर आई थी कि डिग्गी में सूटकेस आएगा या नहीं। फिर उसे लगा कि सूटकेस डिग्गी में नहीं आएगा तो उसने फैसला लिया कि इसे कार की पिछली सीट पर रखा जाए। उसने कार की खिड़कियां खोल दी, लेकिन कार की चाबी वह डिग्गी में ही भूल गई। इसके बाद सीरत चाबी को कमरे में जाकर ढूंढने लगी।

23 मिनट की फुटेज में दिख रहा है कि सीरत 8 बार कमरे से बाहर आई और गई। तीन बार तो उसने सीढ़ियों पर पोछा लगाया, ऐसा इसलिए mohali-murder2क्योंकि वह चाबी तलाश रही थी। बाद में पुलिस ने कार की चाबी डिग्गी से ही बरामद की थी।
– कोठी मालिक सतिंदर व उनकी पत्नी अपने डॉगी को लेकर सुबह 8 बजकर 21 मिनट पर सैर के लिए चले गए। दो मिनट बाद सीरत सूटकेस लेकर नीचे आती है और खून के धब्बे साफ करने के लिए सीढ़ियां साफ करती है।
– फुटेज में साफ दिख रहा है कि कोठी मालिक की नौकरानी मुकेश सूटकेस को देखती है और खून के धब्बों के बारे में सीरत से पूछती है। सीरत हाथ कहती है कि उसका हाथ कट गया। इसके बाद सीरत सीढ़ियां साफ करती है। तभी उसकी मेड पूजा आती है। पूजा भी खून के धब्बों के बारे में पूछती है, सीरत हाथ कटने का बहाना लगाती है।
 सूटकेस नीचे गिरा, इसलिए बॉडी पर पड़े निशान
एकम के शव पर राइट साइड जो नीले निशान दिख रहे थे, वह तब पड़े जब सीरत सूटकेस को सीढ़ियों से नीचे लेकर आ रही थी। 6वीं सीढ़ी से उसके हाथ से सूटकेस का हैंडल स्लिप कर गया था, जिससे वह सीधा नीचे जा गिरा। डॉक्टरों ने भी इस बात को नकार दिया था कि एकम के साथ कोई मारपीट हुई थी।
 अकांउट सील
घर में डाला भोगा पुलिस ने सीरत, उसके भाई विनय प्रताप बराड़ और मां जसविंदर कौर के चंडीगढ़ व मोहाली स्थित बैंक अकांउट्स को सील कर दिया है। इसके साथ ही उनके लॉकर खंगालने की तैयारी की जा रही है।
कोठी मालिक ने कैमरे लगाने वाले को भेजा नोटिस
– सतिदंर सिंह ने कोठी में 7 सीसीटीवी कैमरे लगाने वाले को नोटिस भेजा है। सतिदंर ने बताया कि कुछ समय पहले ही 1 लाख रुपए का सिक्योरिटी सिस्टम लगवाया है। वह हार्ड डिस्क लगाकर नहीं गया, जिस कारण रिकाॅर्डिंग नहीं होती।
– इस कारण सतिदंर सिंह ने मुकेश को नोटिस भेजा है। यदि उनकी कोठी के कैमरे चलते होते तो पुलिस को पहले दिन ही सीरत द्वारा किए गए इस मर्डर की फुटेज मिल जाती। पुलिस को एक कैमरे की फुटेज तो मिल गई है लेकिन एक पड़ोसी के घर में लगे कैमरे की फुटेज लेनी है, जो पुलिस को सहयोग नहीं कर रहा।
wife-killed-husbandकत्ल एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण
एकम के पिता जसपाल सिंह तथा भाई दर्शन ढिल्लों ने एसएसपी कुलदीप सिंह चहल से मुलाकात कर सीरत के भाई विनयप्रताप, मां जसविंदर कौर और दोस्त जगत को पकड़ने की गुहार लगाई। कोर्ट से मिले दूसरे 6 दिन के रिमांड में पहले दिन पुलिस सीरत से यह पूछ नहीं पाई कि पिस्टल का लाइसेंस कहां है और किसके नाम पर है। दर्शन ढिल्लों ने एसएसपी को कहा कि एकम का कत्ल एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण हुआ है। एकम के बेटे गुरनिवास ने उन्हें बताया था कि शनिवार रात जब पापा दादा के घर से अपने घर आए थे तो उनका मम्मी से झगड़ा हुआ था। पापा ने मम्मी को गुटका साहिब पर हाथ रखकर कसम खाने को कहा था कि उसके पास किसी के फोन व मैसेज नहीं आते। इसके बाद मम्मी ने हाथ रखकर कसम खाई थी कि उसके पास किसी के फोन नहीं आते। इसके बाद पापा ने मम्मी को उनका फोन उठाकर आए मैसेज व कॉल दिखाए और पूछा कि यह आपको कॉल और मैसेज क्यों करता है।
– दर्शन ने कहा कि गुरनिवास ने बताया था कि इसके बाद मम्मी ने ‘ओ शिट’ कहकर अपना फोन पापा से छीन लिया था। दर्शन ने आरोप लगाया कि पूरी बात पुलिस को बताने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
 निमरदीप को पूछताछ में शामिल करो: पिता
– जसपाल सिंह ने आरोप लगाया कि इस केस का मास्टरमाइंड निमरदीप सिंह है। उसको इस केस की जांच में शामिल किया जाए। उससे पूछताछ करने व कॉल डिटेल्स निकलवाने पर पूरी बात साफ हो जाएगी।
– परिवार ने पुलिस को यह भी बताया कि इस पूरे केस का मास्टर माइंड निमरदीप है। उसके इशारे व उसकी गाड़ी में ही सीरत ने कत्ल के बाद रविवार शाम को थाने में सरेंडर किया था। परिवार ने यह भी कहा कि थाने से उस दिन इस गाड़ी को जाने देना भी एक साजिश का हिस्सा है।
लाइसेंस का पता नहीं
पूछताछ की जा रही है। पिस्टल का मालिक कौन है और लाइसेंस कहां है, इसके बारे में सीरत बता नहीं रही। किसी अन्य की गिरफ्तारी नहीं हुई है। – जसकरण सिंह तेजा, एसपीडी
निमर की जांच कर रहे
एकम के घरवाले मिले थे। जांच निष्पक्ष तरीके से कर रहे हैं, इसीलिए एसआईटी बनाई गई है। निमरदीप सिंह के बारे में भी जांच कर रहे हैं।– कुलदीप सिंह चहल, एसएसपी
read more-satyakatha

Be the first to comment

Leave a Reply