CT2017: INDvPAK – पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल आज, मैदान में उतरते ही इतिहास रचेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आपस में खेलती हुई बहुत कम दिखती हैं, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद को प्रश्रय देने के चलते भारत सरकार टीम इंडिया को पाक के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने की अनुमति नहीं देती है. ऐसे में दोनों टीमें आईसीसी के टूर्नामेंटों में ही आमने-सामने होती हैं. जब भी ऐसा मौका आता है, तो हर किसी की नजर उन पर ही होती है. ऊपर से यदि दोनों टीमें मिनी वर्ल्ड कप जैसे ICC टूर्नामेंट की खिताबी ‘जंग’ में भिड़ने जा रही हों, तो जाहिर है माहौल गरमाएगा ही. जी हां, हम बात आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 की कर रहे हैं, जिसके फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से ओवल में रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से होगा. इस मैच में टीम इंडिया मैदान पर उतरते ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. आइए जानते हैं कि यह रिकॉर्ड कौन-सा है. दोनों टीमों के बीच वनडे में कौन आगे है और फाइनल में कौन-कौन से खिलाड़ी संभावित प्लेइंग इलेवन में होंगे.

read more- NDTV

 

Be the first to comment

Leave a Reply