DETAIL: कन्फ्यूज ना हों, आज का फैसला मस्जिद गिराए जाने को लेकर है

लखनऊ: आज लखनऊ में जो गहमागहमी है और इसकी वजह बीजेपी के कई दिग्गज नेता सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हो रहे हैं और इस पेशी की वजह मस्जिद गिराए जाने को लेकर है, न कि राम मंदिर और बाबरी मस्जिद को लेकर है.

दरअसल, बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में विवादित ढांचा गिराये जाने को लेकर बीजेपी और हिंदूवादी नेताओं के खिलाफ आपराधिक साजिश का केस चलाने की मंजूरी दी थी. अब इसी कड़ी में विशेष कोर्ट इन नेताओं के खिलाफ आरोप तय करेगा.

आप कन्फ्यूज ना हों, यह केस राम जन्मभूमि विवाद पर नहीं है. आज जो आरोप तय होंगे वो उस आपराधिक साजिश को लेकर है जो 6 दिसंबर 1992 को हुआ था. इस केस में बीजेपी के बड़े नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह समेत कई नेताओं पर साज़िश की धारा के तहत आरोप तय होने हैं. इस मामले में कुल 21 बड़े नेता आरोपी थे, जिनमें से 5 अब इस दुनिया में नहीं हैं.

आसान शब्दों में कहें तो आज का फैसला विवादित ढांचा तोड़ने की साजिश पर है. मतलब यह एक आपराधिक साजिश का केस है. वो साजिश जिसकी वजह से 6 दिसंबर 1992 को घटना घटी. मतलब यह केस 6 दिसंबर 1992 के घटना पर आधारित है

read more- ABP NEWS

Be the first to comment

Leave a Reply