ईवीएम को हैक करने की शनिवार सुबह 10 बजे शुरू हुई चुनौती दो बजे खत्म हो गई। इन चार घंटों के अंदर कोई भी चुनाव आयोग के चैलेंज को तोड़कर ईवीएम को हैक नहीं कर सका। वैसे इस चैलेंज को सिर्फ दो राजनीति दलों ने ही स्वीकार किया था, जिसमें एनसीपी और सीपीआईएम थे। इन दोनों दलों के प्रतिनिधियों ने चैलेंज में शामिल होने के कुछ देर बाद साफ कर दिया कि वह केवल प्रक्रिया समझने आए थे।
चुनाव आयोग ने चैलेंज के चलते 14 ईवीएम मशीनों को हैक करने के लिए रखा था। इस चैलेंज के लिए सीपीआईएम और एनसीपी के प्रतिनिधियों को चार-चार ईवीएम मशीन दी थी। इस चैलेंज के दो घंटे बाद ही दोनों दलों के प्रतिनिधियों ने साफ कर दिया है कि वह सिर्फ प्रक्रिया समझने आए थे और उन्होंने चुनाव आयोग की चुनौती स्वीकार करने से इनकार कर दिया।
read more- LiveHindustan
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.