लंदन: चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में मेजबान इंग्लैंड का मुकाबला बांग्लादेश की टीम से हो रहा है. इंग्लैंड के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 305 रन का स्कोर खड़ा किया है. बांग्लादेश की टीम के लिए जहां तमीम इकबाल ने 128 रन की यादगार पारी खेली वहीं विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम 79 रन बनाने में सफल रहे. तमीम इकबाल और मुशफिकुर रहीम ने तीसरे विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी की.इस तरह मैच में जीत के लिए इंग्लैंड के सामने 50 ओवर्स में 306 रन बनाने की कठिन चुनौती है.42 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट खोकर 246 रन है. जो रूट 100 और कप्तान इयोन मोर्गन 57 रन बनाकर नाबाद हैं. जेसन रॉय एक रन और एलेक्स हेल्स 95 रन बनाकर आउट हुए.
read more- NDTV
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.