एंड्राइड के सह संस्थापक Andy Rubin द्वारा हाल ही में अपना पहला स्मार्टफोन Essential फोन को लॉन्च किया गया है। जो कि क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर आधारित है और इसमें सेमी मॉड्यूलर डिजाइन दिया गया है। फोन की कीमत 699 डॉलर यानी लगभग 45,200 रुपए है। इस स्मार्टफोन में एज-टू-एज डिस्प्ले दी गई है। फिलहाल यूएस में लॉन्च किया गया है किंतु अभी तक इसके अन्य देशों में लॉन्च व उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। इसके साथ ही कंपनी ने एक 360° कैमरा भी पेश किया है। वहीं अब खबर है कि Rubin आने वाले समय में एक नया प्रोजक्ट पेश कर सकते हैं जिसमें गूगल ग्लास जैसा एक वियरेबल होगा।
PatentlyApple के माध्यम से सामने आई जानकारी के अनुसार Essential प्रोडक्ट के लिए पेटेंट फाइल किया गया है जिसमें ग्लासेस को ‘Essential Smart Glasses’ कोडनेम दिया गया है। हालांकि पेटेंट में सामने आई इमेज के अनुसार चश्मा दिखने में काफी साधारण है। किंतु इसमें इंबिल्ट कैमरा और हार्डवेयर दिए गए हैं जैसे कि गूगल ग्लास या स्नैपचैट Spectacles में कार्य करते हैं।
विवरण के आधार पर Essential Smart Glasses में उपयोग की गई तकनीक eye-level फोटो और वीडियो को कैप्चर करने की अनुमति देगी। फाइल किए गए पेटेंट के मुताबिक यह डिवाइस prescription लेंस, फोटो सेंसिटिव लेंस और स्टैंडर्ड सनग्लास लेंस के साथ काम करेगा। इसमें अतिरिक्त फीचर के तौर पर ड्यूल मोड डिसप्ले दिया गया है।
गौरतलब है कि गूगल ग्लास गूगल का एक असफल डिवाइस रहा है। जो कि augmented reality के साथ लॉन्च होने वाला पहला प्रोडक्ट था। वहीं गूगल ग्लास अपने प्राइवेसी के मुद्दों के कारण व्यावसायिक उद्देश्य के लिए कटौती नहीं कर सका।
read more- BGR HINDI
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.