EXCLUSIVE: कश्मीर में नाकाम, अब घुसपैठ के लिए गुजरात में रास्ते खोज रहा PAK

जम्मू कश्मीर में घुसपैठ की लगातार नाकाम होती कोशिशों के बाद अब पाकिस्तान नए रास्ते तलाश रहा है. खुफिया सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान अब गुजरात सीमा के जरिये आतंकियों की घुसपैठ करने की योजना बना रहा है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने अपने मरीन दस्ते और लश्कर फ्रॉगमैन (माहिर तैराक लड़ाके) को घुसपैठ के नए रास्ते तलाशने का काम सौंपा है.

खुफिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान का मकसद अहमदाबाद, सूरत और मुंबई जैसे शहरों को निशाना बनाना है. इसी योजना के तहत उसने सर क्रीक सीमा के पास स्थित अपनी चौकियों को मजबूत करना शुरू कर दिया है.

read more- aajtak

Be the first to comment

Leave a Reply