बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी वाली फिल्म ‘गोल्ड’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. अक्षय की यह फिल्म आजादी के बाद 1948 में लंदन में आयोजित हुए ओलिंपिक गेम्स में पहली बार गोल्ड जीतने वाली इंडियन हॉकी टीम की कहानी पर आधारित है.
अक्षय हॉकी कैप्टन बलबीर सिंह का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन रीमा कागती कर रही हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी हैं. इस फिल्म में टीवी अभिनेत्री मौनी राॅय अक्षय के अपोजिट नजर आयेंगी.
इस फिल्म की शूटिंग इंगलैंड में चल रही है. अक्षय ने फिल्म का फर्स्ट लुक ट्विटर पर जारी किया है. इस ट्वीट में अक्षय ने फिल्म में अपने लुक की जानकारी देते हुए पहले दिन हुई शूटिंग का जिक्र किया है.
Set out on a brand new journey, aiming for nothing less than #GOLD! Day 1 of Gold, need your love and best wishes as always 🙂 pic.twitter.com/TiOhw9P3YV
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 1, 2017
इस फिल्म में दर्शकों को 40 के दशक का नजारा देखने को मिलेगा़ अक्षय ने अपनी पोस्ट में लिखा है- एक नयी यात्रा पर अग्रसर, जिसमें गोल्ड से कम कुछ नहीं चाहिए. गोल्ड की शूटिंग का पहला दिन. हमेशा की तरह आपके प्यार और शुभकामनाओं की जरूरत है.
read more- PrabhatKhabar