FREE!!!- अगर कुछ सीखना है तो ज्वाइन करे SWAYAM -केंद्र सरकार की ऐसी योजना जो बेहद कारगर है – पढ़े कही भी

कहते है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है अगर मन में चाह है तो राह भी आसानी से मिल ही जाती है। बात अगर पढ़ाई की हो जिसमे आपको किसी भी कॉलेज , यूनिवर्सिटी न जाकर अपने कोर्स को सीख पाए तो इससे अच्छी बात क्या होगी।  केंद्र सरकार ने ऐसी को ध्यान में रख कर ऑनलाइन पोर्टल चालू किया है जिसका नाम स्वयं है जिसमे आप क्लास 9 से पोस्ट ग्रेजुएट लेबल के कोर्स उपलब्ध है। जिसमे आप अपना रजिस्ट्रशन करा कर फ्री में सीख सकते है। स्वयं में आईआईटी और आईआईएम जैसे कालेज उपलब्ध है..

 

read more- youtube