नई दिल्लीः जी.एस.टी. लागू होने के बाद पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू स्टॉक मार्कीट की तेज शुरुआत हुई। जी.एस.टी. के बूस्ट से एफ.एम.सी.जी. शेयरों में खरीददारी से बाजार को सपोर्ट मिला, जिसके चलते सैंसेक्स 234 अंक बढ़कर 31,156 अंक पर और निफ्टी 67 अंक की बढ़त के साथ 9,588 के स्तर पर खुला। फिलहाल सैंसेक्स 116 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 31,037 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 29 अंक यानि 0.3 फीसदी बढ़कर 9,550 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी दिख रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी तक की तेजी नजर आ रही है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक मजबूत हुआ है।
FMCG इंडेक्स में उछाल
एफ.एम.सी.जी., मीडिया, मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। निफ्टी का एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा उछल गया है। हालांकि बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी गिरकर 23200 के आसपास नजर आ रहा है। ऑटो, आई.टी. और ऑयल एंड गैस शेयरों में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।