एक देश, एक टैक्स लागू, दर्जनभर से ज्यादा टैक्स खत्म…
‘वस्तु एवं सेवा कर’ (जीएसटी) आखिरकार शुक्रवार मध्यरात्रि यानी 1 जुलाई से लागू हो गया। जीएसटी के लागू होने के साथ वैट, सेवा कर और केंद्रीय उत्पाद शुल्क जैसे केंद्र और राज्यों के दर्जनभर से अधिक टैक्स खत्म हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देशभर में समान कर प्रणाली लागू कर दी गई है। अब देश के भीतर वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी की चार दरें- पांच, 12, 18 और 28 प्रतिशत फीसद लागू की जाएंगी। जीएसटी पहला संघीय कर है, जिसे केंद्र और राज्य ने मिलकर लागू किया है। यह सहकारी संघवाद के मॉडल पर आधारित है।
read more- NEWS24
देश भर में लागू हुआ GST, राष्ट्रपति मुखर्जी ने घंटा बजाकार की शुरूआत…
आज आधी रात से जीएसटी लागू हो गया है. इसे लेकर संसद के सेंट्रल हॉल में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी जीएसटी को लॉन्च किया. जीएसटी लॉन्चिंग का कार्यक्रम शुक्रवार रात पौने ग्यारह बजे से शुरू हुआ जो 12 बजकर 10 मिनट तक चला.
read more- Indianews
GST युग शुरू: संसद में घंटा बजते ही आधी रात से लागू हुआ एक देश-एक टैक्स…
एक देश-एक कर के लक्ष्य वाला जीएसटी संसद के केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्यरात्रि में घंटा बजाए जाने के साथ लागू हो गया। प्रधानमंत्री ने इस महत्वपूर्ण कर सुधार की तुलना आजादी से करते हुए कहा कि यह देश के आर्थिक एकीकरण में महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
read more- Hindustan
पीएम नरेंद्र मोदी बोले : ‘GST गुड एंड सिंपल टैक्स है’…
बहुप्रतीक्षित जीएसटी समारोह का आगाज हो गया है. शुरुआत में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सदन को संबोधित किया. अपने भाषण में अरुण जेटली ने कहा कि हम जीएसटी लॉन्च करके इतिहास रचने जा रहे हैं. भारत नई विकास यात्रा की शुरुआत करेगा. जीएसटी न्यू इंडिया की शुरुआत करेगा जिसका लक्ष्य एक राष्ट्र एक कर होगा. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सदन को संबोधित किया.
read more- NDTV
GST: पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने बजाई जीएसटी की घंटी, लागू हुआ एक देश एक टैक्स…
एक देश… एक टैक्स… एक बाजार का सपना पूरा हुआ। रात 12 बजते ही पूरा देश 70 साल से चली आ रही टैक्स प्रणाली से मुक्त होकर जीएसटी युग में पहुंच गया। संसद का सेंट्रल हॉल इस क्रांतिकारी बदलाव का गवाह बना और शुक्रवार आधी रात के बाद तक कार्यक्रमों से गुलजार रहा।
read more- Amarujala
बीती रात बदल गया देश, GST की घंटी बजते ही लागू हुआ सबसे बड़ा आर्थिक सुधार….
एक देश-एक कर के लक्ष्य वाला जीएसटी बीती रात संसद के केन्द्रीय कक्ष में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घंटा बजाये जाने के साथ लागू हो गया. प्रधानमंत्री ने इस महत्वपूर्ण कर सुधार की तुलना आजादी से करते हुए कहा कि यह देश के आर्थिक एकीकरण में महत्वपूर्ण उपलब्धि है. संसद के केंद्रीय कक्ष में हुई विशेष बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इसे ऐतिहासिक क्षण करार दिया और कहा कि यह कराधान के क्षेत्र में एक नया युग है जो कि केंद्र एवं राज्यों के बीच बनी व्यापक सहमति का परिणाम है.
read more- Aajtak
जीएसटी लॉन्च: पीएम मोदी ने बताया ‘गुड एंड सिंपल टैक्स’, तो प्रणब ने बताया भारत की परिपक्वता और बुद्धिमता का पुरस्कार..
जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स (वस्तु एवं सेवा कर) 30 जून की मध्यरात्रि से देश भर (जम्मू-कश्मीर को छोड़कर) में लागू हो चुका है। इसके तहत 20 लाख तक का व्यापार करने वालों को जीएसटी से मुक्ति मिलेगी। साथ ही 75 लाख तक के व्यापारी को जीएसटी में राहत मिलेगी। जीएसटी भारत की अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था में बदलाव लाते हुए एकल बाजार में 2,000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था और 1.3 अरब लोगों को जोड़ेगी। जीएसटी काउंसिल ने सभी वस्तुओं और सेवाओं को चार टैक्स स्लैब (5%, 12%, 18% और 28%) में बांटा गया है। काउंसिल ने 12011 वस्तुओं को इन चार वर्गों में रखा है। बता दें कि इस समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जे एस खेहर, वित्त मंत्री अरुण जेटली के अलावा तमाम केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे।
read more- Jansatta