GST: कश लगाना हो जाएगा महंगा, 25 रुपये तक हो जाएगी एक सिगरेट की कीमत, एक गुटखा 34 रुपये का

1 जुलाई से पूरे देश में लागू होने वाले गुड्स एंड सर्विस से सिगरेट का कश लगाना और गुटखा खाना काफी महंगा हो जाएगा। जुलाई से एक सिगरेट की कीमत 8 रुपये से लेकर के 25 रुपये तक पहुंच जाएगी, वहीं 10 रुपये वाला गुटखा 34 रुपये का हो जाएगा।
जीएसटी में सभी प्रकार के तंबाकू उत्पादों पर 28 फीसदी टैक्स के साथ-साथ सेस भी लगेगा। सेस की दर सिगरेट पर 5 से लेकर के 60 फीसदी तक लगेगा। वहीं गुटखा पर 20.40 रुपये की दर से अतिरिक्त सेस लगेगा। इससे इनका सेवन करने वालों पर काफी बोझ पड़ेगा। सरकार का मकसद इन उत्पादों का लोग कम से कम इस्तेमाल करें, इसलिए इन पर ऐसी दर लगाई गई है।
read more- AmarUjala

Be the first to comment

Leave a Reply