GST छोटे कारोबारियों के लिए बुरे सपने की तरह, टैक्स टेरेरिज्म जैसे पैदा हुए हालात: मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री और जाने माने अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह आज गुजरात में हैं और वो व्यापारियों को संबोधित कर रहे हैं।  उन्होंने व्यापारियों को संबोधित करने हुए कहा कि  नोटबंदी हमारे देश और अर्थव्यवस्था के लिए ब्लैक डे था। यही नहीं 8 नवंबर हमारे प्रजातंत्र में काले दिन के रूप में ही जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि कल 8 नवंबर को काले दिवस का एक साल होने जा रहा है।
विश्व के किसी भी देश में करेंसी को लेकर इस तरह का कदम नहीं उठाया गया है जिसमें 86 फीसदी करेंसी बाजार से खत्म हो गई हो।  अगर कैश लेन देन को खत्म ही करना है तो उसके लिए कई और कदम उठाए जा सकते थे लेकिन नोटबंदी सरकार का बिलकुल नकारा कदम है।

उन्होंने कहा की नोटबंदी और जीएसटी छोटे कारोबारियों के लिए बुरे सपने की तरह है, इससे देश में टैक्स टेरेरिज्म जैसे हालात पैदा हुए हैं। मनमोहन सिंह मोदी और मोदी सरकार पर नोटबंदी, गरीबी और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर जम कर हमला बोल रहे हैं।

read more at-