GST – देश की मीडिया में आज क्या है सुर्खियां

GST का काउंटडाउन शुरू, आज आधी रात को संसद में भव्य समारोह

जीएसटी का काउंटडाउन शुरू हो गया है. आज रात 12 बजे के बाद देश को अनगिनत टैक्स से आजादी मिल जाएगी. संसद में जीएसटी के लॉन्च की जबरदस्त तैयारी की गई है. संसद को दुल्हन की तरह सजाया गया है. सेंट्रल हॉल में जीएसटी पर आज आधी रात को ठीक वैसा ही भव्य आयोजन होने वाला है जैसा 15 अगस्त 1947 की आधी रात को हुआ था.

read more- ABP NEWS

 

GST: आजाद भारत में 3 बार हुआ है मिडनाइट सेशन, आज दुल्हन की तरह सजेगी संसद…

वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी आज रात (शुक्रवार) संसद का विशेष सत्र बुलाकर लॉन्च किया जाएगा. आजाद भारत के इतिहास में यह चौथा मौका होगा जब संसद के सेंट्रल हॉल में मिडनाइट सेशन लगेगा. यह समारोह रात 11 बजे शुरू होगा. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण होगा. ठीक 12 बजे घंटी बजने के साथ ही GST लागू हो जाएगा. इसके लिए संसद को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. इससे पहले 1997 में आजादी की स्वर्ण जयंती के मौके पर संसद का विशेष सत्र बुलाया गया था. यह कार्यक्रम 15 अगस्त 1947 की मध्यरात्रि की याद दिलाने वाला होगा, जब भारत अपने भविष्य की राह पर आगे निकला था.

read more- NDTV

 

GST मेगा शो: आज रात सितारों से जगमगाएगी संसद, अमिताभ, लता दीदी समेत कई हस्तियां रहेंगी मौजूद….

संसद का सेंट्रल हॉल 30 जून की आधी रात को सितारों से जगमगाएगा. जीएसटी लॉन्च होने के मौके पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन से लेकर उद्योग जगत की जानी-मानी हस्ती रतन टाटा और स्वर सामाज्ञ्री लता मंगेशकर उपस्थिति होंगी.

इनके अलावा और भी कई जानी-मानी हस्तियां इस अवसर पर केन्द्रीय कक्ष की शोभा बढ़ा रही होंगी, जब आजादी के बाद के सबसे बड़े कर सुधार गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) की शुरुआत की जाएगी. इससे पहले 1997 में आजादी की स्वर्ण जयंती के मौके पर संसद का विशेष सत्र बुलाया गया था, जिसमें आधी रात का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, लेकिन इस बार यह संसद के केन्द्रीय कक्ष में भव्य कार्यक्रम होगा जिसे इस महत्वपूर्ण कर सुधार की शुरुआत के लिये चुना गया है.

read more- aajtak

दुल्हन सी सजी संसद: आधी रात को होगा GST पर मेगा शो,सितारों का जमावड़ा…

संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में रात 12 बजे घंटे की आवाज के साथ देश में जीएसटी लागू हो जाएगा। जीएसटी लागू होने के मौके पर केंद्रीय कक्ष में होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री हिस्सा लेंगे। इस मौके पर कई फिल्मी सितारें और बड़ी हस्तियां भी मौजूद होंगी।

read more- Live hindustan

 

संसद के सेंट्रल हॉल में सितारों के साथ होगा GST का स्वागत..

देश के सबसे बड़े टैक्स सुधार जीएसटी की लॉन्चिंग में अब कुछ घंटों का ही वक्त बचा है और तैयारियां जोरों पर हैं। 30 जून की आधी रात को संसद के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में जीएसटी को मंजूरी दी जाएगी। इस मेगा लॉन्च कार्यक्रम में देश के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन से लेकर इंडस्ट्री के दिग्गज रतन टाटा तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। 1997 में आजादी की गोल्डन जुबली के मौके पर इसी तरह आधी रात को आयोजन हुआ था।

read more- NEWS24