GST लागू होने के बाद कम हुई सोने की डिमांड

नई दिल्ली। देश में में 1 जुलाई से लागू हुए जीएसटी के बाद सोने की चमक में कमी देखी जा रही है। जीएसटी के लागू होने के कारण जहां एक ओर देश भर में विभिन्न व्यापारियों की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर व्यापारियों को उनके कारोबार के कम होने का डर भी सता रहा है।

1 जुलाई से लागू हुए जीएसटी के कारण गोल्ड की डिमांड करीब 50 फीसदी घट गई है। वैसे देखा जाए तो गोल्ड की कीमतों में एक फीसदी की कर्मी आई है। ऑल इंडिया जेम एंड जूलरी ट्रेड फेडरेशन के चेयरमैन नितिन खंडेलवाल का कहना है कि, ‘कस्टमर्स ने जीएसटी के बाद कीमतों के बढऩे की आशंका में अपनी खरीदारी पहले ही कर ली थी।

इस वजह से स्टोर्स पर फुटफॉल कम हुआ है। हालांकि, जीएसटी से कीमतों पर क्या असर होगा, इस बारे में तस्वीर साफ होने पर फिर से स्टोर्स में ग्राहक आने लगेंगे।’ सोमवार को साउथ इंडिया में सेल्स में 60 फीसदी की गिरावट आई। देश के 850-950 टन सालाना के गोल्ड कंजम्पशन में दक्षिण भारत की हिस्सेदारी 40 फीसदी है।

बेंगलुरु बेस्ड श्रीराम जेवेल्स के मालिक श्रीधर जीवी ने कहा कि मार्केट 30 जून तक काफी मजबूत था। उन्होंने कहा, ‘सेल्स में गिरावट 50 से 60 फीसदी तक रही है। हमें 20 दिन बाद बिक्री में फिर से तेजी की उम्मीद है क्योंकि तब वेडिंग सीजन शुरू हो जाएगा। रिपोट्र्स से यह भी पता चल रहा है कि गोल्ड की रूरल सेल्स में भी गिरावट आई है।’

 

read more- samacharjagat