
नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में आज यहां वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद् की 17वीं बैठक शुरू हुई। बैठक में जेटली के अलावा केंद्रीय वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और राज्यों के वित्त मंत्री हिस्सा ले रहे हैं। आज की बैठक में अन्य मुद्दों के अलावा ई-वे बिल पर भी विचार होना है।
साथ ही कुछ वस्तुओं की श्रेणियों में बदलाव की मांग पर भी विचार किया जाएगा। विशेषकर उद्योग जगत 28 प्रतिशत वाली श्रेणी में कुछ उत्पादों को रखे जाने पर आपत्ति जता रहे हैं। सरकार जीएसटी को 01 जुलाई से लागू करने की घोषणा कर चुकी है। इस बीच अधूरी तैयारियों का हवाला देते हुए वित्त मंत्रालय को लिखे एक पत्र में उद्योग संगठन एसोचैम ने जीएसटी लागू करने की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है।
read more- samacharjagat
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.