GST IMPACT- महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गाड़ियों के दाम घटाए

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी एसयूवी की कीमतें घटा दी हैं। कंपनी ने ग्राहकों को गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स यानि जीएसटी का फायदा देते हुए एसयूवी के दाम में करीब 7 फीसदी तक की कटौती की है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने छोटी कारों के दाम में औसतन 1.4 फीसदी की कटौती की है। वहीं दूसरी ओर कंपनी ने छोटे कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 1.1 फीसदी की कटौती की है।

 

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाइब्रिड गाड़ियों के दाम में हल्की बढ़ोतरी की है। इसके पहले मारुति सुजुकी, होंडा कार्स, टोयोटा, बीएमडब्ल्यू, जेएलआर और ऑडी जैसी कंपनियों ने दाम घटाए हैं। साथ ही बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर जैसी टूव्हीलर कंपनियों ने भी कीमतों में कटौती की है।

 

read more- CNBC AWAAZ