रांची : टीम इंडिया के वनडे व टी-20 टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी शुक्रवार को (सात जुलाई) अपना 36वां जन्मदिन मनायेंगे. माही के नाम से मशहूर धौनी का जन्म सात जुलाई 1981 को रांची में हुआ था. वह झारखंड के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं. फिलहाल वह वेस्टइंडीज में पांच मैच की वनडे सीरीज और एक टी-20 मुकाबला खेलने में व्यस्त हैं. धौनी एक दशक से भी ज्यादा समय तक टीम इंडिया के विकेटकीपर, बल्लेबाज, कप्तान हर भूमिका में फिट रहे.
मिडास टच के मालिक धौनी
अब तक का उनका क्रिकेट करियर काफी सफल रहा है. उनके हाथों में मिडास टच (जादुई शक्ति) थी. क्रिकेट में वह जो चाहते थे, वह उपलब्धि हासिल करते रहे. उनके नाम कई उपलब्धियां रहीं. यही कारण है कि भारत के सफलतम कप्तानों में उनका नाम लिया जाता है. उन्होंने अपनी कप्तानी में वर्ष 2007 में पहले टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया. इसके बाद 2009 में टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को शीर्ष पर पहुंचाया. उनके नेतृत्व में वर्ष 2011 में भारत ने 28 साल बाद वर्ल्ड कप जीता.
read more- PrabhatKhabar