
बहराइच. लखनऊ के हजरतगंज में संदिग्ध अवस्था में IAS अनुराग तिवारी का शव सड़क के किनारे मिला था। आज उनका शव बहराइच आ रहा है। सुबह से IAS अनुराग तिवारी के यंहा लोगों का आना जाना लगा हुआ है। उनके बड़े भाई आलोक तिवारी बहराइच रात में ही आ गए थे। उनहोने अपने छोटे भाई की मौत की जांच सीबीआई द्वारा करांए जाने की मांग की है।
CBI जांच की मांग
-IAS अनुराग तिवारी की लखनऊ में मीराबाई गेस्ट हाउस के पास सड़क के किनारे शव मिला था।
-जिसके बाद आज आईएस अनुराग तिवारी के शव को उनके घर बहराइच लाया गया।
-IAS अनुराग तिवारी के बड़े भाई अलोक तिवारी आज ही बहराइच पहुंचे है।
-उन्होंने अपने छोटे भाई के मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।
-साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे शासन-प्रशासन पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है।
-वहीं अनुराग तिवारी के पिता ने बेटे की मौत को हत्या बताया है।
कल शिक्षा मंत्री पहुंची थी IAS के घर
-उनके मौत की जानकारी मिलने के बाद बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने विधानसभा की कार्यवाही को बीच में छोड़ बहराइच पहुंची थी।
-मीडिया से बातचीत में अनुपमा जायसवाल ने कहा की जो भी अनुराग के पिता ने मांग की है उसकी जांच करवाई जायेगी।
-अनुराग तिवारी एक ईमानदार अधिकारी थे उनकी मौत जिले की बड़ी क्षति है
परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप
-अनुराग की मौत को उनके परिजन हत्या करार दे रहे हैं।
-पीड़ित पिता का आरोप है की उसकी आकस्मिक मौत नहीं बल्कि हत्या करवाई गयी है।
-अनुराग तिवारी के सीनियर ही हत्या करवाए हैं।
-पिता बीएन तिवारी का ये भी आरोप है की अनुराग की ईमानदारी से उसके सीनियर अधिकारी जलन की भावना रखते थे।
read more –SamacharPlus
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.