IAS अनुराग तिवारी के मौत के बाद बड़े भाई ने की CBI जांच की मांग, नम आंखों से बोले- हम क्या कर सकते है? बड़े लोगों ने भाई की हत्या करवाई है”

बहराइच. लखनऊ के हजरतगंज में संदिग्ध अवस्था में IAS अनुराग तिवारी का शव सड़क के किनारे मिला था। आज उनका शव बहराइच आ रहा है। सुबह से IAS अनुराग तिवारी के यंहा लोगों का आना जाना लगा हुआ है। उनके बड़े भाई आलोक तिवारी बहराइच रात में ही आ गए थे। उनहोने अपने छोटे भाई की मौत की जांच सीबीआई द्वारा करांए जाने की मांग की है।

 

 CBI जांच की मांग 

-IAS अनुराग तिवारी की लखनऊ में मीराबाई गेस्ट हाउस के पास सड़क के किनारे शव मिला था।

-जिसके बाद आज आईएस अनुराग तिवारी के शव को उनके घर बहराइच लाया गया।

-IAS अनुराग तिवारी के बड़े भाई अलोक तिवारी आज ही बहराइच पहुंचे है।

-उन्होंने अपने छोटे भाई के मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

-साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे शासन-प्रशासन पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है।

-वहीं अनुराग तिवारी के पिता ने बेटे की मौत को हत्या बताया है।

कल शिक्षा मंत्री पहुंची थी IAS के घर 

-उनके मौत की जानकारी मिलने के बाद बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने विधानसभा की कार्यवाही को बीच में छोड़ बहराइच पहुंची थी।

-मीडिया से बातचीत में अनुपमा जायसवाल ने कहा की जो भी अनुराग के पिता ने मांग की है उसकी जांच करवाई जायेगी।

-अनुराग तिवारी एक ईमानदार अधिकारी थे उनकी मौत जिले की बड़ी क्षति है

परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप 

-अनुराग की मौत को उनके परिजन हत्या करार दे रहे हैं।

-पीड़ित पिता का आरोप है की उसकी आकस्मिक मौत नहीं बल्कि हत्या करवाई गयी है।

-अनुराग तिवारी के सीनियर ही हत्या करवाए हैं।

-पिता बीएन तिवारी का ये भी आरोप है की अनुराग की ईमानदारी से उसके सीनियर अधिकारी जलन की भावना रखते थे।

 

read more –SamacharPlus

Be the first to comment

Leave a Reply