IAS की बेटी के साथ छेड़खानी करने वाला बीजेपी नेता का बेटा गिरफ्तार

नई दिल्ली। चण्डीगढ़ में आईएएस अफसर की बेटी वर्णिका कुंडू के साथ हुई छेड़खानी के आरोपी बीजेपी नेता सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और उसके दोस्त आशीष बुधवार को चंडीगढ़ पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया था। 
 
विकास बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे पुलिस स्टेशन पहुंचा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। विकास बराला के खिलाफ अपहरण की कोशिश की गैरजमानती धाराएं जोड़ी गई हैं। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में घटना वाली रात के सीसीटीवी फुटेज बरामद किए थे, जिसमें विकास बराला वर्णिका का पीछा करते हुए नजर आया था। 
 
इससे पहले हरियाणा विकास के पिता और बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला ने मामले को लेकर बुधवार को पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सुभाष बराला ने कहा कि उनका बेटा विकास पुलिस को जांच में पूरी तरह सहयोग करेगा। 
 
अगर वह जांच के दौरान दोषी भी पाया जाता है तो उस पर कानून डटकर कार्रवाई करेगा। हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में ही सुभाष बराला को उनके बेटे का फोन आया और वह कॉन्फ्रेंस अधूरी छोड़ बीच में ही उठकर चल दिए।
Read More- IndiaVoice