नई दिल्ली: आईपीएल 10 के डेढ़ माह के सफर के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड में चैंपियन्स ट्रॉफी में खिताब बचाने के लिए उतरेगी. विराट कोहली पहली बार आईसीसी के किसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी करने जा रहे हैं. टीम इंडिया बुधवार को इंग्लैंड रवाना होने जा रही है. इससे पहले कप्तान विराट ने मीडिया से बातचीत की और कई सवालों के जवाब दिए. टीम इंडिया को पहला मुकाबला 4 जून का पाकिस्तान से खेलना है. गौरतलब है कि टीम इंडिया ने मैनचेस्टर हमले के बाद अधिक सुरक्षा की मांग की है.
एमएस धोनी और युवराज सिंह की टीम में उपयोगिता के बारे में विराट कोहली ने कहा कि यह दोनों टीम इंडिया के मजबूत स्तंभ हैं. उन्होंने यह भी कहा कि धोनी और युवी दोनों अच्छी तरह जानते हैं कि अपने अनुभव का इस्तेमाल कैसे करना है.
4 जून को पाक से पहला मुकाबला
टूर्नामेंट का पहला मैच 2013 संस्करण के उपविजेता इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच दि ओवल में खेला जायेगा. वहीं इंग्लैंड को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को एजबेस्टन में अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
8 टीमें लेंगी भाग
आठ ‘चैंपियन’ टीमों के बीच होने वाला ये ‘मिनी वर्ल्ड कप’ 1 से 18 जून तक इंग्लैंड और वेल्स में खेला जायेगा. टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है. ग्रुप ए में मेज़बान इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को रखा गया है जबकि ग्रुप बी में गतविजेता भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका जैसी दिग्गज टीमें मौजूद हैं. सभी टीमें 3-3 लीग मुकाबले खेलेंगी और दोनों ग्रुप से दो शीर्ष टीमें सेमीफइनल में प्रवेश करेंगी.
read more- NDTV HINDI
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.