
भारत-पाक क्रिकेट मैच की जितनी सरगर्मी लंदन के ओवल स्टेडियम के अंदर है, उतनी ही उसके बाहर कई देशों में टीवी के सामने भी है. हालांकि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सट्टा बाजार में उससे कई गुना ज्यादा हलचल देखने को मिल रही है.
सट्टेबाजी की आनलाइन साइट ‘बैटफेयर’ पर भारत का भाव लगातार बढ़ रहा है. भारत के टॉस जीतने के बाद उसका भाव और बढ़ गया है. रविवार की सुबह तक जहां भारत का भाव 1.44 चल रहा था, अब वो 1.36 पर आ गया है.
भारत के टॉस जीतने के बाद ये है मैच का भाव:-
10वें ओवर के बाद- भारत- 1.53, पाक- 2.5
15वें ओवर के बाद- भारत- 1.66, पाक- 2.2
20वें ओवर के बाद- भारत- 1.72, पाक- 2.1
25वें ओवर के बाद- भारत- 1.9, पाक- 1.83
इस तरह से चलता है ऑनलाइन सट्टाबाजार
इस भाव का मतलब ये है कि अगर आप भारत की जीत पर 100 रुपए लगाते हैं तो आपको 136 रुपए मिलेंगे. सुबह 100 रुपए पर 144 रुपए मिल रहे थे. टॉस जीतने के बाद से लगातार इस भाव में पांच से छह रुपये का उतार-चढ़ाव आ रहा है.
अगर पाकिस्तान की बात करें तो सुबह तक पाक का भाव 2.87 था. मतलब आपके 100 रुपए पर आपको 287 रुपए मिलने थे. लेकिन अब ये भाव 3.1 पर पहुंच गया है. मतलब साफ है कि भाव गिर रहा है.
अब पाक पर लगे आपके 100 रुपये के बदले 310 रुपये मिलेंगे. खास बात ये है कि सट्टेबाजी की आनलाइन साइट बैटफेयर पर मैच शुरू होने के बाद से अब दोनों ही टीम के एक-एक बॉल और शॉट पर भाव चढ़ और उतर रहे हैं.
read more- NEWS18
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.