नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत पहले ही सीरीज के में 2-0 से आगे है. भारतीय टीम ने अगर तीसरा वनडे मैच भी जीत लिया तो सारीज भी जीत जाएगी, लेकिन भारतीय टीम के लिए यह इतना आसान नहीं रहने वाला है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पलटवार के लिए जानी जाती है. हालांकि, इस सीरीज में अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों ने अपनी क्षमता के अनुरुप प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन वो वापसी कर सकते हैं इसमें कोई दो राय नहीं है. भारत अगर आज का मैच जीतता है तो वह सीरीज जीतने के साथ-साथ वनडे में पहले पायदान पर काबिज हो जाएगा. अभी भारत और साउथ अफ्रीकी टीम के 119 अंक है, लेकिन दशमलव गणना के हिसाब से साउथ अफ्रीका की टीम आगे है. मैच जीतते ही भारत के 120 अंक हो जाएंगे और वह नंबर एक की कुर्सी पर बैठ जाएगी, लेकिन इस मैच में भारतीय टीम के हार मिलती है तो उसके 118 अंक हो जाएंगे और वह दूसरे स्थान पर ही रहेगी.