IND vs SL: वनडे-टी20 टीम की घोषणा कल, बदल सकता है भारत का कप्तान भी

श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा शुक्रवार को होनी है. रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई इस सीरीज के लिए बड़े बदलाव कर सकती है. कप्तान विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है. ऐसे में कप्तानी रोहित शर्मा कर सकते हैं. रोहत को चैंपियंस ट्रॉफी-2017 के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ आराम दिया गया था.

इन खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी:- रोहित शर्मा के अलावा जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल और सुरेश रैना की भी टीम में वापसी हो सकती है. रोहित के अलावा जसप्रीत को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आराम दिया गया था, जबकि लोकेश राहुल चोट की वजह से बाहर चल रहे थे. अब फिट होकर टेस्ट टीम में वापसी कर चुके हैं. वहीं, मनीष पांडे ने साउथ.

कौन-कौन हो सकता है बाहर:- वनडे और टी-20 सीरीज से विराट कोहली, उमेश यादव और मोहम्मद शमी को आराम मिल सकता है. वहीं, वेस्टइंडीज टूर पर एक भी फिफ्टी या सेंचुरी नहीं लगा पाने वाले युवराज को टीम से बाहर रखा जा सकता है. इस लिस्ट में रिषभ पंत और दिनेश कार्तिक के नाम भी हो सकते हैं. रिषभ को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में मौका.

अश्विन पर भी हो सकती है चर्चा:- आर. अश्विन के नाम पर भी चर्चा हो सकती है कि उन्हें रखा जाए या आराम दिया जाए. पिछले कुछ महीनों में उन्होंने टेस्ट में तो धमाल मचाया है, लेकिन वनडे में वो उम्मीद पर खरे नहीं उतरे हैं. ऐसे में अक्षर पटेल को टीम में मौका मिल सकता है. जडेजा का टीम में रहना पक्का माना जा रहा है.

 

Read More- news18