
लंदन: टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले अपना अंतिम प्रैक्टिस मैच खेल रही है. लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया की टक्कर बांग्लादेश से है. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है. विराट कोहली लगातार दूसरी बार टॉस हारे हैं. टीम इंडिया ने शिखर धवन, दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या की फिफ्टी की मदद से पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 324 रन बनाए हैं. अब बांग्लादेश को जीत के लिए 325 रन बनाने हैं.
टीम इंडिया की ओर से जहां दिनेश कार्तिक ने सधी हुई पारी खेली, वहीं हार्दिक पांड्या ने तूफानी रुख अपनाया. पांड्या ने 54 गेंदों में 80 रन (6 चौके, 4 छक्के) ठोक दिए. दिनेश कार्तिक 94 रन (77 गेंद, 8 चौके, 1 छक्का) बनाकर रिटायर्ड आउट हुए. शिखर धवन ने 60 रन (67 गेंद, 7 चौके) बनाए. उन्होंने कार्तिक के साथ तीसरे विकेट के लिए 100 रन जोड़े. चौथे विकेट के लिए कार्तिक ने केदार जाधव (31) के साथ 75 रन जोड़े और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. फिर छठे विकेट के लिए हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा के बीच 86 रन जुड़े. बांग्लादेश से रूबेल हुसैन और सुनजामुल इस्लाम ने दो-दो विकेट, जबकि मुस्तफिजुर रहमान ने एक विकेट चटकाया.
read more- NDTV
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.