INDvSL: ‘गब्बर’ के शतक ने श्रीलंका को दी मात, टीम इंडिया ने जीती लगातार 8वीं सीरीज

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले गए तीन वन-डे मैचों की सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच विशाखापट्टनम में खेला गया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित के फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम को 44.5 ओवर में मात्र 215 रन ही ढेर कर दिया। 216 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को मात्र 17.5 ओवर और 8 विकेट शेष रहते हुए ही इस मैच को अपने नाम कर लिया।
श्रीलंका की ओर से ओपनर उपुल थरंगा ने सबसे अधिक 95 रनों की पारी खेली और सदिरा समरविक्रमा ने 42 रन पारी खेली। इन दोनों के अलावा एक भी लंकाई बल्लेबाज टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया।

टीम इंडिया की ओर से सबसे स्पिनरों की नई जोड़ी कुलदीप यादव और यजुवेंदर चहल ने 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा पांड्या ने 2 और जसप्रीत-भुवनेश्वर ने 1-1 विकेट झटके।

श्रीलंका 216 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन टीम को अच्छी शुरुआत दिला पाने में सफल नहीं रहे। श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर अकीला धनंजय ने 7 रन पर खेल रहे कप्तान रोहित को क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेजा।