टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. कोलकाता में बारिश रुक चुकी है और मैदान से कवर हटा लिए गए हैं. मैदान के सूखने के बाद किसी भी समय हो सकता है टॉस.
विराट ब्रिगेड श्रीलंका पर जीत का सिलसिला जारी रखने उतरेगी, जबकि श्रीलंकाई टीम पिछली शर्मनाक हार को भुलाकर यहां टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से खेलेगी. हालांकि अनुभवहीन टीम को लेकर आए कप्तान दिनेश चांडीमल के लिए यह राह आसान नहीं होगी.
भारत ने जुलाई-अगस्त में श्रीलंका को उसके घर में तीनों फॉर्मेट्स में हराकर 9-0 से सूपड़ा साफ किया था. हालांकि श्रीलंकाई टीम ने इसके बाद यूएई में पाकिस्तान को 2-0 से हराकर कुछ आत्मविश्वास हासिल किया है. भारतीय टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका के दो महीने लंबे दौरे की तैयारी के लिए यह सीरीज बहुत अहम है.