INDvsSL Second Test LIVE: श्रीलंका की वापसी पर नजर वहीं टीम इंडिया जीती तो सीरीज पर हो जाएगा कब्‍जा

कोलंबो: शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी लेकिन सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के फिट होकर वापसी करने के बाद अभिनव मुकुंद को फिर से बाहर बैठना पड़ेगा. टीम इंडिया के बल्‍लेबाज चेतेश्‍वर पुजारा का यह 50वां और शिखर धवन का यह 25वां टेस्‍ट मैच है. नियमित सलामी बल्लेबाज केएल राहुल वायरल बुखार की चपेट में आने के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाये थे. उनकी गैर मौजूदगी का हालांकि टीम के प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ा और भारत ने 304 रन से पहला टेस्ट जीता था.

रैंकिंग के लिहाज से भी दोनों टीमों के बीच काफी फर्क है. जहां भारतीय टीम टेस्‍ट रैंकिंग में शीर्ष पर है वहीं श्रीलंका टीम शीर्ष पांच टीमों में भी शामिल नहीं है. संगकारा और जयवर्धने जैसे धाकड़ बल्‍लेबाजों के संन्‍यास लेने के बाद यह टीम फिलहाल पुनर्निर्माण के दौर से गुजर रही है. दूसरा टेस्‍ट जीतते ही भारतीय टीम सीरीज अपने नाम पर कर लेगी क्‍योंकि यह टेस्‍ट जीतते ही उसे 2-0 की अजेय बढ़त हासिल हो जाएगी.

राहुल बुखार से उबर चुके हैं और अपनी फिटनेस भी साबित कर दी है. ऐसे में अब मुकुंद को बाहर बैठना होगा. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी साफ किया कि राहुल इस मैच में खेलेंगे.कोहली ने कहा, ‘राहुल हमारे नियमित सलामी बल्लेबाज हैं. मुझे लगता है कि सलामी बल्लेबाजों ( धवन और मुकुंद ) में से एक को बाहर रहना होगा क्योंकि राहुल ने पिछले दो साल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वह वापसी का हकदार है.’ कोहली ने भले ही मुकुंद को बाहर करने की बात नहीं की लेकिन जब उनसे बाएं हाथ के दोनों सलामी बल्लेबाजों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जतला दिया कि वह किसे टीम में रखना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, ‘इस तरह की स्थिति में आपको बैठकर यह विचार करना होता है कि किस खिलाड़ी ने मैच में अधिक प्रभाव डाला. कौन खिलाड़ी सीधे मैच में अंतर पैदा कर सकता है. ईमानदारी से कहूं तो यह इस पर निर्भर करता है कि किसने पिछले मैच में बेहतर प्रदर्शन किया.’ दिलचस्प बात यह है कि पिछली बार भी यहां खेलते समय भारत को सलामी जोड़ी की इस दुविधा का सामना करना पड़ा था . उस समय धवन और मुरली विजय दोनों बाहर थे और राहुल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ पारी का आगाज किया था .

 

Read More- NDTV