किंगस्टन (जमैका): विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया जब वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची थी, तो सब मानकर चल रहे थे कि इस बार वह क्लीन स्वीप करके नया इतिहास रचेंगे, क्योंकि विंडीज की धरती पर भारतीय टीम कभी भी ऐसा नहीं कर पाई है. खुद विराट को भी टीम से कुछ ऐसी ही उम्मीद थी. हो भी क्यों न विंडीज की टीम तो इस समय दुनिया की सबसे कमजोर टीमों में से एक जो है, लेकिन सीरीज के चौथे वनडे में सबकुछ पलट गया. अब टीम इंडिया को सीरीज पर कब्जा करने के लिए विंडीज को आज शाम 7.30 से सबीना पार्क, जमैका में खेले जाने वाले पांचवें वनडे में जीत दर्ज करनी ही होगी. अन्यथा विंडीज टीम सीरीज को बराबरी पर खत्म करने में सफल हो जाएगी, जो उसके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी, वहीं टीम इंडिया के लिए यह स्थिति शर्मसार करने वाली होगी. वैसे यदि बारिश से मैच धुल जाए, तो भी टीम इंडिया की इज्जत बच सकती है, क्योंकि वह अभी 2-1 से आगे है.
read more- NDTV