INDvsWI 3rd ODI : एमएस धोनी, रहाणे के बाद गेंदबाजों का कमाल, इंडिया ने विंडीज को 93 रन से हराया

एंटीगा: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की धरती पर शुक्रवार को इस सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली. इंडिया ने विंडीज को एमएस धोनी और अजिंक्य रहाणे की दमदार बल्लेबाजी के बाद कुलदीप यादव और आर अश्विन की गेंदबाजी के दम पर 93 रन से हराया. धोनी को मैन ऑफ द मैच दिया गया. टीम इंडिया के लिए यह जीत इसलिए ऐतिहासिक रही, क्योंकि विदेशी धरती पर यह उसका 600वां वनडे था. विदेशों में 600 या इससे अधिक वनडे खेलने वाली टीम इंडिया विश्व की दूसरी टीम भी बन गई है. नॉर्थ साउंड, एंटीगा में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में मैदान गीला होने के चलते टॉस में देरी हुई. फिर विंडीज कैप्टन जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर एक बार फिर टीम इंडिया को बैटिंग के लिए बुलाया. इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 251 रन बनाए. जवाब में विंडीज टीम 38.1 ओवर में 158 रन पर आउट हो गई. टीम इंडिया की ओर से आर अश्विन और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट, वहीं हार्दिक पांड्या ने दो विकेट, जबकि उमेश यादव और केदार जाधव ने एक-एक विकेट झटका. विंडीज टीम से जेसन मोहम्मद ने 40 रन, तो रोवमैन पॉवेल ने 30 जोड़े. शाई होप ने 24 रन, तो काइल होप ने 19 और एविन लेविस ने दो रन बनाए.

 

read more- NDTV