ISIS से इंस्पायर आतंकी ग्रुप ने दी ताज महल उड़ाने की धमकी, होम मिनिस्ट्री का अलर्ट

ISIS target taj mahal

 

आगरा. आतंकी गुट ISIS से इंस्पायर एक ग्रुप ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर ताज महल को उड़ाने की धमकी दी है। वेबसाइट पर ताज महल की फोटो लगाकर लिखा गया है- न्यू टारगेट। इसकी जानकारी मिलते ही केंद्र और प्रदेश की खुफिया एजेंसियां एक्ट‍िव हो गई हैं। होम मिनिस्ट्री ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। ताज महल और आस-पास के इलाके में फ्लैग मार्च और तलाशी शुरू हो गई है। 14 मार्च को साइट पर अपलोड किया गया ग्राफिक्स…
– धमकी भरा ग्राफिक्स 14 मार्च को साइट पर अपलोड किया गया है। कम्युनिकेशन ऐप के जरिए ये हजारों मोबाइल में भी पहुंच गया है।
– इसमें सुसाइड अटैक की धमकी है। ग्राफिक्स में ये भी दिखाया गया है कि हमला किस तरह से किया जाएगा।
– सिक्युरिटी को देखते हुए शुक्रवार को ताज महल टूरिस्ट्स के लिए बंद रखा जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply