आईआईटी में एंट्री दिलाने वाली चुनौतीपूर्ण परीक्षा जेईई एडवांस रविवार को आयोजित की गई. सुबह पहला पेपर 9 बजे से 12 बजे तक, जबकि दूसरा पेपर 2 से पांच बजे तक चला। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 1.7 लाख स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। अब विद्यार्थियों को परीक्षा की आंसर-की का इंतजार है जो कि 4 जून को रिलीज होगी। जबकि रिजल्ट 11 जून को आएगा।
जेईई एडवांस्ड पेपर कितना मुश्किल था? इस पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसका स्तर मध्यम था। राजशेखर रात्रे (वीपी, एजुकेश्नल कंटेंट, Toppr.com) के मुताबिक पेपर 1 की डिफिकल्टी का स्तर आसान और मध्यम के बीच का था। पिछले वर्ष की तुलना में पेपर थोड़ा आसान था।
रात्र ने कहा, ‘पेपर में मल्टीपल करेक्ट च्वॉइस क्वेशचन, इंटेगर टाइप क्वेशचन और पैसेज टाइप क्वेशचन का मिश्रण था। पेपर 183 मार्क्स का था, हर वर्ष 61-61 अंक का था। फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स का फॉर्मेट एक जैसा था।’
रात्रे ने कहा, हमारे एक्सपर्ट्स मानते हैं कि पेपर नंबर 2 पिछले साल की अपेक्षा थोड़ा आसान था। यहां तक कि ये पेपर नंबर 1 से भी आसान था। पेपर में सिंगल च्वॉइस, मल्टीपल करेक्ट च्वॉइस और पैसेज टाइप सिंगल च्वॉइस प्रश्नों का मिश्रण था। सिंगल च्वॉइस प्रश्न के प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक मिलेंगे, जबकि गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। मल्टीपल करेक्ट च्वॉइस प्रश्न का पूरी तरह सही उत्तर 4 अंक दिलाएगा, आंशिक तौर पर सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर के लिए दो अंक काटे जाएंगे। पैसेज टाइप सिंगल च्वॉइस क्वेश्चन के प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 मार्क्स मिलेंगे, इनमें नेगेटिव मार्क्स नहीं हैं।
जेईई एडवांस रैंक लिस्ट
रैंक लिस्ट में केवल उन्हीं उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा जो प्रत्येक विषय और एग्रीगेट में न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त करेंगे। न्यूनतम निर्धारित अंक कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं-
रैंक लिस्ट हर विषय में मार्क्स का मिनिमम पर्सेंटेज एग्रीगेट मार्क्स का मिनिमम पर्सेंटेज
कॉमन रैंक लिस्ट – 10.0 35.0
ओबीसी- एनसीएल 9.0 31.5
एसी 5.0 17.5
एसटी 5.0 17.5
कॉमन- पीडब्लूडी 5.0 17.5
ओबीसी-एनसीएल-पीडब्लूडी 5.0 17.5
एससी-पीडब्लूडी 5.0 17.5
एसटी-पीडब्लूडी 5.0 17.5
कोर्स रैंक लिस्ट 2.5 8.75
पेपर नंबर 1 और पेपर नंबर 2 देने वाले सभी उम्मीदवारों का ओआरएस ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा.
read more Live Hindustan
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.