दक्षिण कश्मीर के शोपियां से टेरिटोरियल आर्मी के एक जवान का शव बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में स्थानीय लोगों ने एक सैनिक का शव देखा जिसके बाद तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
J&K: Body of 23-year old Territorial Army jawan Irfan Ahmad Dar found in Shopian. Dar was on a vacation & had gone missing yesterday. pic.twitter.com/tiAZ0OH1JS
— ANI (@ANI) November 25, 2017
पुलिस ने जानकारी प्राप्त करने के तुरंत बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया है। एसएसपी शोपियां अमारकर श्रीराम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान इरफान अहमद डार पुत्र गुलाम मोहम्मद दार, संजन गांव निवासी के रूप में हुई है।