कानपुर. जिले के बर्रा थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक अस्पताल में तीमारदारों ने डाक्टरों पर छेडखानी का आरोप लगाकर बवाल शुरू कर दिया। देखते ही देखते बवाल इतना बढ़ गया कि भीड ने पथराव कर दिया और अस्पताल में तोड फोड शुरू कर दी। हंगामें की सूचना पर मौके पर कई थानों के फोर्स समेत आलाधिकारी पहुंचे और लोगों को शान्त करने की कोशिश की।
जानें क्या है मामला
-बर्रा थाना क्षेत्र के कर्रही निवासी शिवांगी सिंह कल अपने चाचा के यहां एक शादी में गई थी।
-देर रात अचानक उनकी तबियत खराब हो गई, जिसके बाद उनको इलाज के लिये बर्रा स्थित जाग्रती हास्पिटल में भर्ती करवाया गया।
-सुबह शिवांगी ने परिजनो को बताया कि देर रात आईसीयू में तैनात यूसुफ खान उनके पास आया और बोला कि आप अपने कपडे चेन्ज कर लो।
-जब मैने कहा कि मेरे घर से किसी को बुलवा दो तो कपडे चेन्ज कर लेगे। लेकिन यूसुफ बोला कि नहीं मै चेन्ज करवा दूगा।
विरोध करने पर लगाया नींद का इंजेक्शन
-जिसका विरोध किया तो उसने जोर जबरजस्ती की और मेरे साथ अश्लीलता शुरू कर दी।
-जब मैने ज्याद विरोध किया तो उसने मुझे नीद का इंजेक्सन लगा दिया।
-इसके बाद मेरे साथ क्या हुआ क्या नही मुझे नही पता जब मेरी नीद खुली तो मेरे कपडे चेन्ज थे।
सुबह में परिजनों को दी जानकारी
-वही सुबह जब शिवांगी के परिजनों को इस बात की जानकारी हुई, तो उन्होने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया।
-देखते ही देखते हंगामा इतना बढ़ गया कि लोगों ने वहां तोडफोड और पथराव कर दिया।
-इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई।
-लेकिन पुलिस के सामने भी आक्रोशित भीड ने पथराव कर दिया।
-जिसके बाद पुलिस को लोगों को शान्त करवाने के लिये खदेडना पडा तब जाकर लोग शान्त हो पाये।
read more- SamacharPlus
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.