Kanpur SSP सोनिया सिंह के ‘लॉयल्टी टेस्ट’ में फेल हो गए कई पुलिसवाले

यूपी में तेज तर्रार महिला पुलिस अधिकारियों में शुमार कानपुर की एसएसपी सोनिया सिंह ने अपने ही विभाग के लोगों को टेस्ट करने के लिए छोटा सा ऑपरेशन चला दिया। इस सर्च ऑपरेशन में कई पुलिसवाले फेल साबित हो गए।

एसएसपी सोनिया सिंह ने कानपुर शहर की कानून व्यवस्था की हालत पता लगाने के लिए दो पुलिसवालों को ही पीडित बनाकर डायल 100 में शिकायत दर्ज करायी। तो आइये जानें क्या रहा पुलिसवालों की शिकायत पर पुलिसवालों का रवैया एसएसपी ने बताया कि गुरुवार की देर रात करीब एक बजे कानून व्यवस्था की हकीकत जानने के लिए यह छोटा से सर्च आॅपरेशन किया गया। पहले एक पुलिस वाले को एक के साथ सचेंडी थाने के पास भेजा गया।वहां से डायल 100 को फोन करके मारपीट की शिकायत की गई। करीब एक घंटे के बाद वहां पुलिस फोर्स पहुंची। वारदात स्थल देरी से पहुंचने पर 2 सिपाहियों को संस्पेंड कर दिया गया है।

पुलिस के देर से वारदात स्थल पर पहुंचने की चर्चाओं की हकीकत जब सामने आई तो एसएसपी सोनिया सिंह का पारा हाई हो गया। वहीं रिश्वत लिए जाने के मामले में 6 सिपाहियों को भी सस्पेंड किया गया है।

बाबूपुरवा थाने का मामला तो बड़ा ही रोचक निकला। यहां मारपीट की सूचना दी गई। काफी समय के बाद  वहां पहुंची पुलिस ने 800 रुपये रिश्वत लेकर मामला वहां पर ही रफा दफा कर दिया। इसके बाद एसएसपी ने चार सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया।

दोनों मामलों में पुलिस ने हम बिरदारी को देखकर होश फाख्ता हो गए।रिश्वत लेने के बाद जब मालूम चला कि यह एसएसपी का सर्च आॅपरेशन है तो सिपाहियों ने पसीना छोड दिया। वहीं कुछ पुलिसवाले भगवान का नाम लेकर धन्यवाद कहते भी दिखाई दिये।

 

read more- amarujala

Be the first to comment

Leave a Reply