
चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एजबेस्टन में हाईवोल्टेज मुकाबला चल रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारत की ओर से सलामी जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और शिखर धवन मैदान पर हैं।
इस मैच का फैंस को लंबे समय से इंतजार था। उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच मैच कांटे की टक्कर का होगा। ये पूल-बी का दूसरा मैच है। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भले ही पाकिस्तान 3 में से 2 बार भारत को मात दे चुका है लेकिन ये बात भी भूली नहीं जा सकती कि पड़ोसी मुल्क टूर्नामेंट जीतना तो दूर कभी इसके फाइनल तक में भी नहीं पहुंच सका है। हालांकि बारिश मैच में खलल डाल सकती है। इस मैच का इंतजार दोनों मुल्कों के फैंस को बेसब्री से है लेकिन अगर इसके चलते मैच के ओवरों में कटौती भी हुई तो इस मुकाबले का रोमांच जरूर कुछ कम हो सकता है।
read more- jansatta
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.