नई दिल्ली: आठ साल बाद एक बार फिर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को लेकर उपजे विवाद के चलते आखिरकार चुनाव आयोग ने इससे जुड़ी शंकाओं के निराकरण के लिए ईवीएम और वीवीपीएटी का डेमो दिया. इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों को आमंत्रित नहीं किया गया है. इस मौके पर बोले हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त(सीईसी) नसीम जैदी ने कहा कि हालिया पांच राज्यों के चुनावों के बाद इस संबंध में कई शिकायतें एवं सुझाव मिले हैं लेकिन कमीशन को कोई सबूत नहीं दिया गया है. इसके साथ ही नसीम जैदी ने कहा कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ संभव नहीं है. इसके साथ ही सीईसी ने कहा कि शंकाओं के निराकरण के लिए 2019 के आम चुनावों से हर मतदाता को वीवीपीएटी उपलब्ध कराई जाएगी. ऐसा करने वाला भारत पूरी दुनिया का अकेला मुल्क होगा.
read more- NDTV HINDI
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.