1992 में अयोध्या में विवादित ढांचा गिराने के मामले में आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती के खिलाफ आरोप तय होंगे. इन सभी को आज लखनऊ में सीबीआई की विशेष अदालत के सामने पेश होना है. सभी नेता लखनऊ के गेस्ट हाऊस से निकल गए हैं. फैसला थोड़ी देर बाद आएगा.
1:38 PM
वकील प्रशांत अटल ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि हमने कोर्ट में डिसचार्ज एप्लिकेशन फाईल की है. अगर कोर्ट इस एप्लिकेशन को रिजेक्ट कर देता है तो आरोप तय किए जाएंगे.
1:38 PM
RT @ANINewsUP: We have submitted discharge application, if Court rejects it, then charges will be framed: Prashant Atal, lawyer of accused…
1:26 PM
BREAKING NEWS: अयोध्या केस में सभी 12 आरोपियों को जमानत मिली, अब तय होंगे आरोप
1:26 PM
बाबरी विध्वंस मामले में सभी 12 आरोपियों को 20-20 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत मिल गई है. अभी सभी नेता कोर्ट में ही मौजूद हैं. थोड़ी देर बाद इस मामले में आरोप तय किए जाएंगे.
12:27 PM
लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, विनय कटियार सहित बीजेपी के कई बड़े और स्थानीय नेता कोर्ट पहुंच गए हैं. इस मामले में अब थोड़ी देर बाद फैसला आना है.
read more- ABP NEWS
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.